Thursday, August 18, 2011

रक्षक देवदूत

एक आदमी एक गली से गुजर रहा था कि अचानक एक आवाज आई- रुको! …………रुक जाओ ! अगर तुमने एक कदम भी आगे बढ़ाया तो एक ईंट तुम्हारे सिर पर गिरेगी और तुम मर जाओगे।


आदमी ठिठक कर रुक गया। तभी सनसनाती हुई एक ईंट ठीक उसके आगे आकर गिरी। आदमी ने आवाज देने वाले की तलाश में चारों तरफ देखा पर कोई नजर नहीं आया।

आदमी आगे बढ़ गया। जब वह सड़क पार करने ही वाला था कि वही आवाज एक बार फिर गूंजी- रुक जाओ ! अगर एक कदम भी आगे बढ़ाया तो एक कार तुम्हें कुचल देगी।

आदमी फिर रुक गया। तभी एक कार बेतहाशा भागती हुई लगभग उसे छूती हुई निकल गई। अब आदमी से नहीं रहा गया।

उसने पूछा- कौन हो तुम?

आवाज आई- मैं आपका सेवक और रक्षक देवदूत हूं। मेरा काम आपको मुसीबतों से बचाना है।

आदमी- ओह! अच्छा ! ... कम्बख्त तुम उस वक्त कहां मर गए थे जब मेरी शादी हो रही थी..



=======

बात टमाटरो की. एक बार एक सहाब आपने छोटे लड़के के साथ बाज़ार जा रहे थे, तो रास्ते मे एक भिकारी मिला उन सहाब से बोला की सहाब दो रोटी का सवाल है, दो रोटी का सवाल है. तो वो सहाब बोले की टमाटर खाया करो,

तो भिकारी बोला की सहाब रोटी तो मिलती नहीं टमाटर कहाँ से खाएं,तो उन सहाब का बेटा भिकारी से बोला असल मे हमारे पापा "क" को "ट बोलते है इसलिए इनका मतलब है की कमा कर खाया करो.

=======

चेंजिंग एग्ज़ॅम पॅटर्न इन 1990: आन्सर ऑल क्वेस्चन्स ..... इन 2008: राइट कोई 6 क्वेस्चन्स.... इन 2015: रीड ओन्ली क्वेस्चन्स.... इन 2020: थॅंक्स 4 कमिंग. आप आए बहार आई...

=======

एक शराबी मर रहा था। तभी भगवान प्रकट हो गए।

भगवान बोले , कोई अंतिम इच्छा.. ?

शराबी- प्रभु...अगली बार आंख चाहे एक ही देना , पर लिवर चार देना।

No comments: