Monday, August 24, 2009

लगे रहो चमन भाई

लगे रहो चमन भाई
चमन भाई को पता चला की उसके एकाउंटेंट ने उसे ५० करोड़ का चुना लगाया है…

…एकाउंटेंट गूंगा और बहरा था…. उसे नौकरी पर इसलिये लगाया था की बहरा होने के कारण कभी कोई राज़ की बात सुन नहीं सकेगा, और गूंगा होने के कारण कभी कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही नहीं दे सकेगा……

चमन भाई को गूंगे-बहारो के इशारो की समझ नहीं थी इसलिये पूछताछ के लिए अपने दाहिने हाथ "सटकेला" को ले गया जिसे इशारो की समझ थी……

चमन भाई ने एकाउंटेंट से पूछा "बता तुने जो मेरे ५० करोड़ उडाये है वो कहाँ छुपा रखे है?"……

.सटकेला ने इशारो में एकाउंटेंट से पुछा उसने पैसे कहाँ छुपाये…..

एकाउंटेंट ने इशारे में कहाँ : "मैं कुछ नहीं जानता तुम किं पैसो की बात कर रहे हो"……

.सटकेला ने चमन भाई से कहा: "भाई बोल रहा वो कुछ नहीं जानता हम किं पैसो की बात कर रहे है."……..

चमन भाई को गुस्सा आ गया और पिस्तौल एकाउंटेंट की कनपट्टी पर रखकर बोला "अब फिर पूछ!"……..

सटकेला ने इशारों में एकाउंटेंट को कहा: "तुने अगर नहीं बताया और भाई ने घोडा दबा दिया तो समझ ले तेरी वाट लग जायेगी!"……

..एकाउंटेंट ने डरकर इशारे किये: "अच्छा! में बताता हूँ! मैंने पैसे मेरे चचेरे भाई संतु के घर के पिछवाड़े में गाड़ दिए थे!"………

चमन भाई ने पूछा: "क्या बोलता है सटकेला?"……..

सटकेला ने जवाब दिया: "भाई... बोलता है... की आपमें हिम्मत नहीं की उसे गोली मार सके!!" ……..

रोबोट ………

एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये…………..वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था……………..आज राजू स्कूल से घर देर से आया था............. पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"…………"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया…………पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?"…………"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला……….."कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा……………"हनुमान"………..चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा…………"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा……….."कातिल जवानी."……….पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."……..चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर……….यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"…………अब मम्मी की बारी थी... चटाक...
……………………….

असली माँ

रात के खाने के समय पति ने पाया कि पत्नी कुछ चुपचाप और उदास सी है। आखिरकार उसने पूछ ही लिया कि बात क्या है।

"कुछ नहीं"‚ पत्नी ने कहा।

सहमत न होते हुए पति ने फिर पूछा‚ "सच में बताओ न क्या बात है।"

"तुम सचमुच जानना चाहते हो? ठीक है मैं बताती हूँ। मैं 15 सालों से खाना बना रही हूँ‚ सफाई करती हूँ और इन बच्चों को पाल रही हूँ; और तुमने ‘मदर्स डे' के दिन मुझे एक ‘धन्यवाद' तक नहीं दिया।"

"मैं क्यों दूँ?"‚ उसने कहा। "15 सालों में मैंने एक बार भी ‘फादर्स डे' के दिन कुछ नहीं पाया।"

"ठीक है"‚ वो बोली‚ "मगर मैं उनकी असली माँ हूँ।"
------------------------------------------------------