Sunday, September 1, 2013

'कैसी रही सुहागरात?

घोंचूजी - राजा दशरथ के तीन पत्नियां थीं।
पत्नी - तो ?
घोंचूजी - तो मैं अभी दो शादियां और कर सकता हूं।
पत्नी - सोच लो, द्रौपदी के तो पांच पति थे …. !!!
============ 
रोमियो - जी करता है तेरे बालों को सहलाऊं, तेरी बिंदिया की जगह चांद ले आऊं, तेरे झुमके पर अपना सब कुछ लुटाऊं, तुझे निहारते हुए पूरी जिंदगी बिताऊं...

चमेली - सुहागरात भी मनाओगे, या किसी और को बुलाऊं?

============== 

एक दिन घोंचू के मित्र पोंचू ने उसे फोन करके कहा - मैंने आज निश्चय किया है कि 'टॉस' उछालने पर अगर चित आए तो ही मैं दफ्तर आऊंगा और अगर पट आया तो फिर सिनेमा देखने।
घोंचू बोला - जरूर, जल्दी टॉस करके देख। 
पोंचू बोला - बस फाइनल हो ही गया। 
घोंचू - वैसे भी तुम्हारा 'टास' तो पट ही आया होगा।
पोंचू बोला - हां! आया तो, मगर नौ बार उछालने के बाद।

============= 
एक बार आलू की शादी पत्ते वाली गोभी से हो गई! 'सुहाग रात' के दूसरे दिन आलू थक कर बाहर आया....!!!! 
दोस्तों ने पूछा - 'कैसी रही सुहागरात?' 
आलू ने कहा - मत पूछ यार...!!!!!!, घूंघट उठाते-उठाते सुबह हो गई....।

हॉट चमेली, चढ़ने क्यों नहीं देता

प्रेमसुख लाल पहली सुहागरात को अपनी नई नवेली दुल्हन को सहलाते हुए बोला - तुम्हें पता है...! मैं ना हमारी शादी से पहले छह-सात औरतों के साथ सो चुका हूं।
नई नवेली दुल्हन ने मुस्कुरा कर जबाव दिया - मुझे तो पहले से ही पता था, जब हमारी कुंडली इतनी अच्छी मिली है तो आदतें भी जरूर मिलेंगी ही ना....।

---------------------- 
सुहागरात के समय प्रेमसुख ने अपनी दुल्हन से पूछा - प्रिये! आखिर तुम खिड़की से बाहर इस तरह कब तक झांकती रहोगी?
दुल्हन बोली - दरअसल! मेरी मां ने मुझे कहा था कि सुहागरात मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत रात होगी। इसीलिए मैं इस रात को इसके अंतिम पहर तक निहारती रहना चाहती हूं।

--------------------- 
घोंचूजी ने भागते हुए बस पकड़ी और ड्रायवर से बोले - यह बस क्या तेरी मां लगती है?
ड्रायवर - नहीं।
घोंचूजी - फिर, बहन लगती है?
ड्रायवर - नहीं।
घोंचूजी - तो फिर चढ़ने क्यों नहीं देता।

---------------- 
पोंचूजी अपनी पत्नी का जनाजा लेकर जा रहे थे, जनाजे के आगे एक कुत्ता और पीछे आदमियों की लंबी लाइन थी। 
एक आदमी ने आकर पूछा - भाईसाहब! यह सब कैसे हुआ?
पोंचूजी - इसे इस कुत्ते ने काट लिया था।
आदमी - यह कुत्ता एक दिन के लिए उधार दे दि‍जिए ना।
पोंचूजी - पीछे लाइन में लगो।

----------------- 
पोंचूज‍ी ने सुहागरात की सुबह अपनी पत्नी को 500 रुपए दिए।
पत्नी- यह क्या है?
पोंचूजी - मैंने आज तक किसी से फ्री में प्यार नहीं किया।
शरमा कर पत्नी ने 300 रुपए वापस ‍कर दिए और बोली - मैंने भी 200 रुपए से ज्यादा आज तक किसी से नहीं लिए।

---------------- 
हॉट चमेली (अपनी मम्मी से बोली) - मैं आजकल जिस फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, उसके हीरो और विलेन दोनों ही मुझसे शादी करना चाहते हैं, असल जिंदगी के लिए कौन-सा पति की भूमिका में फिट रहेगा।
मम्मी ने अपना संपूर्ण अनुभव इस्तेमाल करते हुए एक नेक सलाह दी - बेटी...! मेरी मान तो विलेन से शादी कर ले, क्योंकि हीरो को तो पीटने की आदत होती है, जबकि विलेन पिट कर भी हंसता रहता है। 

मगर इज्जत नहीं लूटने दी

बीवी (अपने पति से): जी अरैंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए?

पति: देख भाग्यवान, अरैंज मैरिज का मतलब होता है 'बिका हुआ माल वापस नहीं होगा' और लव मैरिज का मतलब होता है 'पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें'।

----------------------
साली (जीज‍ा से) - जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे 'लोफर' कहोगी। 

---------------------- 
प्रेमसुख (प्रेमिका चमेली से) - औरत मर्द को देखकर ही क्यों अपना आंचल संभाला करती है, वर्ना उन्हें ध्यान नहीं होता। 
चमेली - क्या करें, मजबूरी होती है...! आखिर लुटेरे को देखकर दौलत की हिफाजत का ध्यान आ जाता है।

-----------------------------
घोंचू जी लड़की देखने गए। जब लड़की सामने आई तो उन्होंने थोड़ी देर चुप रहने के बाद उससे पूछा- अंग्रेजी हैंडल कर सकती हो?
लड़की ने शर्माते हुए जवाब दिया - हां, अंग्रेजी के साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं और अगर नमकीन साथ हो तो देसी भी हैंडल कर सकती हूं।

-------------------- 
सुहागरात के समय दूल्हा बने घोंचू लाल ने अपनी पत्नी चमेली को बांहों में भरते हुए कहा - डार्लिंग! आज से तुम ही मेरी प्रेरणा, साधना और आशा हो।'
पहले तो दुल्हन चमेली यह सुनकर पल-भर के लिए चौंकी और फिर पति को अपनी बाहों में खिंचती हुई बोली - हां जरूर! आज से तुम ही मेरे राहुल, मेरे राकेश और मेरे अमन हो।

----------------- 
एक दिन एक मुर्गा काफी देर से मुर्गी के पीछे भाग रहा था और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था।
भागते-भागते मुर्गी एक कार के ‍नीचे आकर मर गई।
मुर्गा मन ही मन बड़बड़ाया - लगता है देशी मुर्गी थी...! जान दे दी, मगर इज्जत नहीं लूटने दी।

----------------- 
एक दिन ग्राहक घोंचू ने पान वाले से कहा - मेरे पान में जरा चिकनी सुपारी डालना, एक लौंग और एक इलायची भी डाल देना। हां, थोड़ी-सी सौंफ भी डाल दो तो अच्‍छा है। देखो, हां.... थोड़ा मसाला और खोपरा भी डाल देना। पिपरमेंट डालना मत भूलना, समझ गया ना।
उसकी बात पूरी होते ही पानवाले ने कहा - बाबूजी, आप कहे तो एक चीज और डाल दूं?
ग्राहक ने बड़ी उत्सुकता से पूछा - कौन-सी!
जवाब में पान वाले ने कहा - आपका एक रुपया।