Sunday, September 1, 2013

मगर इज्जत नहीं लूटने दी

बीवी (अपने पति से): जी अरैंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए?

पति: देख भाग्यवान, अरैंज मैरिज का मतलब होता है 'बिका हुआ माल वापस नहीं होगा' और लव मैरिज का मतलब होता है 'पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें'।

----------------------
साली (जीज‍ा से) - जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे 'लोफर' कहोगी। 

---------------------- 
प्रेमसुख (प्रेमिका चमेली से) - औरत मर्द को देखकर ही क्यों अपना आंचल संभाला करती है, वर्ना उन्हें ध्यान नहीं होता। 
चमेली - क्या करें, मजबूरी होती है...! आखिर लुटेरे को देखकर दौलत की हिफाजत का ध्यान आ जाता है।

-----------------------------
घोंचू जी लड़की देखने गए। जब लड़की सामने आई तो उन्होंने थोड़ी देर चुप रहने के बाद उससे पूछा- अंग्रेजी हैंडल कर सकती हो?
लड़की ने शर्माते हुए जवाब दिया - हां, अंग्रेजी के साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं और अगर नमकीन साथ हो तो देसी भी हैंडल कर सकती हूं।

-------------------- 
सुहागरात के समय दूल्हा बने घोंचू लाल ने अपनी पत्नी चमेली को बांहों में भरते हुए कहा - डार्लिंग! आज से तुम ही मेरी प्रेरणा, साधना और आशा हो।'
पहले तो दुल्हन चमेली यह सुनकर पल-भर के लिए चौंकी और फिर पति को अपनी बाहों में खिंचती हुई बोली - हां जरूर! आज से तुम ही मेरे राहुल, मेरे राकेश और मेरे अमन हो।

----------------- 
एक दिन एक मुर्गा काफी देर से मुर्गी के पीछे भाग रहा था और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था।
भागते-भागते मुर्गी एक कार के ‍नीचे आकर मर गई।
मुर्गा मन ही मन बड़बड़ाया - लगता है देशी मुर्गी थी...! जान दे दी, मगर इज्जत नहीं लूटने दी।

----------------- 
एक दिन ग्राहक घोंचू ने पान वाले से कहा - मेरे पान में जरा चिकनी सुपारी डालना, एक लौंग और एक इलायची भी डाल देना। हां, थोड़ी-सी सौंफ भी डाल दो तो अच्‍छा है। देखो, हां.... थोड़ा मसाला और खोपरा भी डाल देना। पिपरमेंट डालना मत भूलना, समझ गया ना।
उसकी बात पूरी होते ही पानवाले ने कहा - बाबूजी, आप कहे तो एक चीज और डाल दूं?
ग्राहक ने बड़ी उत्सुकता से पूछा - कौन-सी!
जवाब में पान वाले ने कहा - आपका एक रुपया।

No comments: