Monday, July 5, 2010

शरारती बच्चे

दो भाई थे। एक की उम्र 8 साल दूसरे की 10 साल। दोनों बड़े ही शरारती थे। उनकी शैतानियों से पूरा मोहल्ला तंग आया हुआ था। मातापिता रातदिन इसी चिन्ता में डूबे रहते कि आज पता नहीं वे दोनों क्या करें।


एक दिन गांव में एक साधु आया। लोगों का कहना था कि बड़े ही पहुंचे हुये महात्मा है। जिसको आशीर्वाद दे दें उसका कल्याण हो जाये। पड़ोसन ने बच्चों की मां को सलाह दी कि तुम अपने बच्चों को इन साधु के पास ले जाओ। शायद उनके आशीर्वाद से उनकी बुध्दि कुछ ठीक हो जाये। मां को पड़ोसन की बात ठीक लगी। पड़ोसन ने यह भी कहा कि दोनों को एक साथ मत ले जाना नहीं तो क्या पता दोनों मिलकर वहीं कुछ शरारत कर दें और साधु नाराज हो जाये।

अगले ही दिन मां छोटे बच्चे को लेकर साधु के पास पहुंची। साधु ने बच्चे को अपने सामने बैठा लिया और मां से बाहर जाकर इंतजार करने को कहा ।

साधु ने बच्चे से पूछा – ”बेटे, तुम भगवान को जानते हो न ? बताओ, भगवान कहां है ?”

बच्चा कुछ नहीं बोला बस मुंह बाए साधु की ओर देखता रहा। साधु ने फिर अपना प्रश्न दोहराया । पर बच्चा फिर भी कुछ नहीं बोला। अब साधु को कुछ चिढ़ सी आई। उसने थोड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा – ”मैं क्या पूछ रहा हूं तुम्हें सुनाई नहीं देता । जवाब दो, भगवान कहां है ?” बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया बस मुंह बाए साधु की ओर हैरानी भरी नजरों से देखता रहा।

अचानक जैसे बच्चे की चेतना लौटी। वह उठा और तेजी से बाहर की ओर भागा। साधु ने आवाज दी पर वह रूका नहीं सीधा घर जाकर अपने कमरे में पलंग के नीचे छुप गया। बड़ा भाई, जो घर पर ही था, ने उसे छुपते हुये देखा तो पूछा – ”क्या हुआ ? छुप क्यों रहे हो ?”

”भैया, तुम भी जल्दी से कहीं छुप जाओ।” बच्चे ने घबराये हुये स्वर में कहा।

”पर हुआ क्या ?” बड़े भाई ने भी पलंग के नीचे घुसने की कोशिश करते हुये पूछा।

”अबकी बार हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं। भगवान कहीं गुम हो गया है और लोग समझ रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है!”

आदर्श दम्पति

एक दंपत्ति की शादी को साठ वर्ष हो चुके थे। उनकी आपसी समझ इतनी अच्छी थी कि इन साठ वर्षों में उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ। वे एक दूजे से कभी कुछ भी छिपाते नहीं थे। हां, पत्नी के पास उसके मायके से लाया हुआ एक डब्बा था जो उसने अपने पति के सामने कभी खोला नहीं था। उस डब्बे में क्या है वह नहीं जानता था। कभी उसने जानने की कोशिश भी की तो पत्नी ने यह कह कर टाल दिया कि सही समय आने पर बता दूंगी।




आखिर एक दिन बुढ़िया बहुत बीमार हो गई और उसके बचने की आशा न रही। उसके पति को तभी खयाल आया कि उस डिब्बे का रहस्य जाना जाये। बुढ़िया बताने को राजी हो गई। पति ने जब उस डिब्बे को खोला तो उसमें हाथ से बुने हुये दो रूमाल और 50,000 रूपये निकले। उसने पत्नी से पूछा, यह सब क्या है। पत्नी ने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो उसकी दादी मां ने उससे कहा था कि ससुराल में कभी किसी से झगड़ना नहीं । यदि कभी किसी पर क्रोध आये तो अपने हाथ से एक रूमाल बुनना और इस डिब्बे में रखना।



बूढ़े की आंखों में यह सोचकर खुशी के मारे आंसू आ गये कि उसकी पत्नी को साठ वर्षों के लम्बे वैवाहिक जीवन के दौरान सिर्फ दो बार ही क्रोध आया था । उसे अपनी पत्नी पर सचमुच गर्व हुआ।



खुद को संभाल कर उसने रूपयों के बारे में पूछा । इतनी बड़ी रकम तो उसने अपनी पत्नी को कभी दी ही नहीं थी, फिर ये कहां से आये?



”रूपये! वे तो मैंने रूमाल बेच बेच कर इकठ्ठे किये हैं ।” पत्नी ने मासूमियत से जवाब दिया।

मजबूरन पीट-पीट कर मारना पड़ा

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। अंतिम तौर पर केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था। इनमें दो पुरुष थे और एक महिला।

फाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की जांच की जानी थी। पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने कहा – ”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।” फिर उसने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।”

”मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता”- आदमी ने कहा।

”तो फिर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो। तुम जा सकते हो।” – परीक्षक ने कहा।

अब दूसरे आदमी को बुलाया गया। ”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।” कहकर परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।” आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आंखों में आंसू लिये वापस आ गया। ”मैं अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका। मुझे माफ कर दीजिये। मैं इस पद के योग्य नहीं हूं।”


अब अंतिम उम्मीदवार के रूप में केवल महिला बची थी। उन्होंने उसे भी बंदूक पकड़ाई और उसी कमरे की तरफ इशारा करते हुये कहा – ”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगी चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। उस कमरे में तुम्हारा पति बैठा है। जाओ और जाकर उसे गोली से उड़ा दो।” महिला ने बंदूक ली और कमरे के अंदर चली गई। कमरे के अंदर घुसते ही फायरिंग की आवाजें आने लगीं । लगभग 11 राउंड फायर के बाद कमरे से चीखपुकार, उठापटक की आवाजें आनी शुरू हो गईं। यह क्रम लगभग पन्द्रह मिनटों तक चला उसके बाद खामोशी छा गई।

लगभग पांच मिनट बाद कमरे का दरवाजा खुला और माथे से पसीना पोंछते हुये महिला बाहर आई। बोली – ”तुम लोगों ने मुझे बताया नहीं था कि बंदूक में कारतूस नकली हैं। मजबूरन मुझे उसे पीट-पीट कर मारना पड़ा।”

शादी की पचासवीं सालगिरह

एक पति पत्नी अपनी शादी की पचासवीं सालगिरह मना रहे थे कि अचानक पति रोने लगा । पति को रोते देख पत्नी ने कारण पूछा ।


पत्नी की आंखों में देखते हुये पति बोला – ”प्रिये क्या तुम्हें याद है आज से पचास साल पहले तुम्हारे पिता ने हमें तुम्हारे घर के पीछे वाले बगीचे में छुपकर मिलते हुये रंगे हाथों पकड़ा था ?”

पत्नी के ”हां” कहने पर पति ने पूछा कि क्या उसे याद है कि उस वक्त उसके पिता ने मुझसे क्या कहा था ?

क्या कहा था । मुझे याद नहीं आ रहा । – पत्नी ने जवाब दिया।

उन्होनें कहा था कि अगर मैंने तुमसे शादी नहीं की तो वे मुझे पचास सालों के लिये जेल में डलवा देंगे।

तो क्या हुआ । तुमने तो शादी कर ली ना । पत्नी ने पति की ओर देखते हुये कहा।

यही तो सोच रहा हूं कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी होती तो कम से कम आज मैं आजाद हो गया होता ।

Monday, May 17, 2010

और मजा ही मजा

पत्नी: मैंने आज सपनों में देखा है कि तुम मेरे लिए हीरे का हार लाए हो, इस सपने का क्यामतलब है।


पति: आज शाम को बताऊंगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उसमें से एक किताब निकल ली। किताब का नाम था सपनों का मतलब।

===============

मुझे भी देखने दो किसका एक्सीडेंट हुआ है?

एक आदमी भीड़ हटाते हुए बोला, जिसका एक्सीडें हुआ है मैं उसका पिता हूं। रास्ता मिल गया। अंदर देखा तो एक गधा मरा पड़ा था।

===============

पापा: प्रियंका तुह्मारे गणित की परीक्षा में इतने कम नंबर क्योंआए?

प्रियंका: गैर हाजिरी के कारण।

पापा: क्या तुम गणित की परीक्षा के दिन गैर हाजिर थी?

प्रियंका: मैं नहीं, मेरे बगल में बैठने वाली लड़की गैर हाजिर थी।

===============

राम (श्याम से): आज मैंने एक जान बचाई, पूछो कैसे?

श्याम: कैसे?

राम: एक भिखारी से पूछा १ हजार का नोट दूं तो क्याकरेगा? वो बोला खुशी से मर जाएगा तो मैंने उसे पैसे नहीं दिए।

चोखाराम: मेरी पत्नी कल मर गयी, मैंने बहुत कोशिश की मेरी आंखों से आंसू नहीं आए, मुझे क्याकरना चाहिए?

मीठाराम: कोई बात नहीं बस कल्पना कर लेते कि वो वापस आ गयी है।

===============

इंस्पेक्टर (सिपाही से): क्या तुमने चोर को पकड़ लिया?

सिपाही: नहीं, लेकिन हम उसे पकड़ सकते हैं, हमारे पास फिंगर प्रिंट्स हैं।

इंस्पेक्टर: कहां?

सिपाही: मेरे गाल पर।

===============

पति: सर, मेरी वाइफ गुम हो गयी है।

पोस्टमास्टर: ये पोस्ट ऑफिस है, पुलिस स्टेशन में कम्पलेन करो।

पति: क्या करूं... कहां जाऊं, खुशी के बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा।

===============

लड़का : चलते-चलते यूं ही रुक जाता हूं मैं, बैठे-बैठे यूं ही खो जाता हूं मैं, क्या यही प्यार है?

लड़की: नहीं यह कमजोरी है, ग्लूकॉन डी पिया करो।

===============

भिखारी: हैलो, पिज्जा हट? पिज्जा हट: यस सर

भिखारी: १ बड़ा पिज्जा और १ लीटर पेप्सी भेज दो।

पिज्जा हट: सर किस नाम से भेजंू?

भिखारी: अल्लाह के नाम पर दे दे बाबा।

===============

डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था। एक आदमी ने पूछा क्या हुआ?

डॉक्टर: ४ बार ऐसे ही हुआ है, साला ब्रेन का आपरेशन करवाने आता है बाल कटवा के चला जाता है।



===============

एक पति अपनी पत्नी का जनाजा ले जा रहा था। जनाजे के आगे एक कुत्ता और पीछे आदमियों की लंबी लाइन थी।

एक आदमी आकर पूछता है, भाई साहब यह सब कैसे हुआ?

पति: इस कुत्ते ने काट लिया था।

आदमी: यह कुत्ता एक दिन के लिए उधार दे दो।

पति: पीछे लाइन में लगो।

===============

एक आदमी दूसरे आदमी से बोला

बीबी और गाड़ी में क्या फर्क है?

दूसरा आदमी: दूसरी बिगड़ती है तो बंद हो जाती है, पहली बिगड़ती है तो शुरू हो जाती है।

===============

पत्नी : आज रामायण के पाठ में पंडित जी ने बताया कि राम राज्य में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे। भला यह कैसे हो सकता है?

पति : हो क्यों नहीं सकता? क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?

===============

बॉस : क्या, तुम मृत्यु के बाद जीवन पर यकीन करते हो?

कर्मचारी : जी नहीं, सर।

बॉस : तो करने लगो । जिस दादी की मौत पर तुमने छुट्टी ली थी, उसका फोन तुम्हारे जाने के बाद था।

===============

पिता (चिंटु से) : तुम्हारी मम्मी बहुत चुपचाप बैठी है, क्या बात है?

चिंटु: पापा मम्मी ने लिपगार्ड मंगाया था, मैने फेवी क्विक पकड़ा दिया था।

===============

मुकेश ने अपनी सास की बिस्तर पर एक साँप देखा।

मुकेश (साँप से): मेरी सास को डस ले।

साँप : इसे क्या डंसू इसी से तो अपना जहर रिचार्ज करवाता हूँ।

===============

बंदू डॉक्टर से : आपको टाँके लगाने आते हैं।

डॉक्टर : हाँ आते हैं, कहाँ लगाने हैं।

बंदू : ये लो मेरी चप्पल में लगा दो।

===============

७ चटाई पर ७ साधु बैठे थे, १ आदमी ने सबसे बड़े साधु से

पूछा - बाबा लड़कियां लाईन नहीं देती क्या करूं?

साधु (छोटे साधु से) : १ चटाई और लगा भाई के लिए।

===============

पत्नी (पति से) : मेरी सालगिरह पर आप चेन गिफ्ट करना।

पति (पत्नी से) : जरुर दूंगा, बताओ साइकिल की दँू या मोटर साईकिल की।

===============

चुटकुले का मजा

पति भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया और बोला जल्दी चलेंगे। मेरी बीबी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है।

मैनेजर : तो इसमें मैं क्या करू?

पति : खिड़की नहीं खुल रही है।

===============

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से : डार्लिंग, इस वीक हम रोज फिल्म देखने चलेंगे। अगले हफ्ते रोज शाङ्क्षपग करने जायेंगे।

लड़का : उसके अगले हफ्ते हम लोग रोज मंदिर चलेंगे।

लड़की (आश्चर्य से) : वो क्यों भला।

लड़का : भीख माँगने

===============



दो दोस्त मेवालाल, नाथूलाल आपस में शादीशुदा

औरतों के बारे में बात कर रहे थे।

मेवालाल: यार, बीबी को बेगम क्यों कहते हैं

नाथूलाल : अरे, यार शादी के बाद सारे गम पति के हिस्से आ जाते हैं और बीबी बेगम हो जाती है।

===============



बंटू (चिंटू से): यार यह हिंदी भी बड़ी अजीब भाषा है।

चिंटू: वो कैसे?

बंटू: घड़ी खराब हो तो बंद कहते हैं और लड़की खराब हो तो चालू कहते हैं।

===============

टीचर (रिंकू से): दो तीन शब्द बताओ जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं।

रिंकू (डरते हुए): मुझे नहीं पता।

टीचर: शाबास, बेटा, बैठ जाओ।

===============

-पिंटू को परीक्षा में किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता था, पिंटू ने हर सवाल के नीचे ।।।।। लाइन लगा दी और लिखा स्कै न करके जवाब पढऩा।

===============

-टीचर: बच्चों बताओ वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख तो सकते हो लेकिन तोड़ नहीं सकते।

छात्र: जी आपका मुंह।

===============

सलीम: हम २५ भाई-बहन है।

करीम: क्या तुम्हारे घर कभी फैमिली प्लानिंग वाले नहीं आए।

सलीम: यार आए तो थे लेकिन स्कूल समझकर चले गए।

===============

पत्नी (पति से) :किचन से, अजी सुनते हो। देखो मंै बहुत खूबसूरत लग रही हूं...

पति (आश्चर्य से): तुमने कैसे जाना?

पत्नी: आज मेरी खूबसूरती से रश्क खा रोटी भी जल रही है।

===============

शर्माजी ने बैंक से लोन लेकर कार ली। लेकिन लोन वापस ना कर सके तो बैंक वाले कार ले गए।

शर्माजी पहले पता होता शादी भी बैंक से लोन लेकर की होती।

===============

डॉक्टर: ये मर चुका है।

तभी मरीज बोल पड़ा: मैं जिंदा हूं

मरीज की पत्नी: तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो। इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा?

===============

टीचर: अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो पूरी होती है।

छात्र: रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं ससुर होते।

===============

टीचर मैं किसी भी छात्र पर एक नजर डालकर बता सकता हूं कि वह मेरे बारे में क्या सोंच रहा है?

छात्र: सर जब आपको पता चलता होगा तो बड़ी शर्मिंदगी होती होगी ना...

===============

पति (पत्नी से): तुम कौन हो?

पत्नी (पति से): अब तुम अपनी पत्नी को भी भूल गए।

पति: नशा हर गम को भुला देता है।

===============